दुमका: रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत


दुमका(DUMKA): दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर कटनिया गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना भेजवाया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिये जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
इलाके में छाया मातम का माहौल
जानकारी के अनुसार, बाइक से दोनों व्यक्ति दुमका से हंसडीहा की तरफ जा रहे थे. मृतक की पहचान सरैयाहाट भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम राय और भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगंबर सिंह के रूप में हुई है. मृतक बलराम राय सरैयाहाट थाना क्षेत्र के करुडीह गांव के जबकि दिगंबर सिंह हंसडीहा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के रहने वाले थे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी हुई है. उधर, भाजपा नेताओं की मौत से सरैयाहाट, हंसडीहा थाना क्षेत्र में मातम का माहौल व्याप्त है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+