दुमका(DUMKA): दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के रानीडिंडा गांव के समीप ग्यारह हजार बिजली तार की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल के एक कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक का छोटू घोष है जो पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के रायगंज थाना क्षेत्र के सुभाष गंज का रहने वाला था. घटना बुधवार देर शाम की है. आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया.
जानकारी के अनुरूप 10 श्रद्धालुओं की टोली पिकअप वैन से जलाभिषेक करने के लिए निकले थे. देवघर में पूजा करने के बाद बुधवार को बासुकीनाथ में जलाभिषेक किया. दोपहर में जलार्पण के बाद तारापीठ के लिए रवाना हुए. दुमका रिंग रोड में एक जगह पर सभी ने रूककर भोजन किया. भोजन के बाद छोटू सारा सामान वैन की छत पर बांध रहा था। इसी क्रम में वह ग्यारह हजार बिजली तार के संपर्क में आ गया. अचानक सभी साथियों को झटका लगा और छोटू वाहन की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए उसे फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जरा सी लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+