पाकुड़: पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के बड़ाकुड़िया गांव में बुधवार रात्रि डायरिया से एक पुरुष व महिला की मौत हो गयी है. जबकि चार बच्चा समेत 16 व्यक्ति डायरिया से पिड़ीत है. लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र मे पिछले साल भी एक गांव में डायरिया का प्रकोप था, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी. इस वर्ष बड़ा कुड़िया गांव में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी इसकी चपेट मे आ गए हैं. यह गांव जंगल और पहाड़ के बीच बसा हुआ है. जंहा किसी प्रकार की सुविधा नही रहने का कारण लिट्टीपाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र नहीं पहुच पा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार प्रखण्ड मुख्यालय से 15 किमी दूर घनघोर जंगल के बीच करमाटांड़ पंचायत के बड़ा कुड़िया गांव में कई दिनों से नदी नाले का पानी पीकर लोग उल्टी व दस्त से पीड़ित था. विगत 25 अगस्त को प्रधान बामना पहाड़िया की पत्नी आन्द्री पहाड़िन को कई बार उल्टी व दस्त होने पर उन्हें आसनबनी स्थित रिंची अस्पताल में भर्ती किया था. जहाँ स्वस्थ्य होने के पश्चात उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गयी थी. परंतु घर पहुचते ही पुनः आंद्री पहाड़िन को उल्टी व दस्त होने लगा और बुधवार रात्रि मौत हो गयी. वही गांव का बेंजामीन पहाड़िया (22वर्ष) की मौत भी डायरिया से हो गयी. मृतक आन्द्री पहाड़िन, पुत्री रामी पहाड़िन (24वर्ष) व पुत्र मेसा पहाड़िया (3वर्ष) भी डायरिया से ग्रसित है. वही जोमी पहाड़िन (25वर्ष) व पति सुरेश पहाड़िया(23वर्ष), रूपी पहाड़िन(50वर्ष) व दो पुत्र जलीय पहाड़िया (3वर्ष) तथा धरमा पहाड़िया(12वर्ष), बेदी पहाड़िन(19), जालिया पहाड़िन (22वर्ष), जबरी पहाड़िन (28वर्ष), राजी पहाड़िन (24वर्ष), धरमा पहाड़िया (16वर्ष), जाबरी पहाड़िन (24वर्ष), बामना पहाड़िया(48वर्ष), निजरी पहाड़िन (50वर्ष), सुरेश पहाड़िया(30वर्ष) ,छोटा बामना पहाड़िया(2वर्ष) तथा बामना पहाड़िया(50वर्ष) डायरिया से पीड़ित है.
सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम द्वारा गांव पंहुच कर सभी पीड़ित का इलाज किया जा रहा है. सभी पीड़ितों को सलाईन के साथ दवा दी गयी. डॉ आनन्द कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. सभी मरीज बिल्कुल ठीक है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+