दुमका:सड़क सुरक्षा के लिए डीसी, एसपी ने लगाई दौड़,ट्रैफिक रुल को लेकर किया लोगों को जागरुक, पढ़ें क्या कहा


दुमका(DUMKA):दुमका में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया.अंबेडकर चौक से डीसी ए दौड़े, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीटीओ जय प्रकाश करमाली सहित कई वरीय पदाधिकारी और शहरवासी शामिल हुए.सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अधिकारियों ने सड़क पर दौड़ लगाई.
आए दिन सड़क दुर्घटना में सड़कें रक्त रंजित हो रही है-डीसी
अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटना में सड़कें रक्त रंजित हो रही है. असमय लोग जान गंवा रहे हैं.सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा डराने वाला है,लेकिन अगर हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें तो बहुत हद तक सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है.बाइक चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें.इससे सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है.

पढ़ें एसपी ने क्या कहा
अपने संबोधन में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बिखर जाता है.बच्चे अनाथ हो जाते है. माता पता के बुढ़ापे का सहारा छिन जाता है.इसलिए जब भी वाहन लेकर घर से निकले तो इतना जरूर याद रखें कि घर में परिजन आपका इंतजार कर रहे है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया अब दंडात्मक करवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+