दुमका(DUMKA):मौसम का पारा दिन प्रतिदिन गिर रहा है.कंपकंपाती ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त है. शाम होते ही सड़कों पर वीरानी छा जाती है.चौक चौराहों पर जलती अलाव और अलाव के चारों ओर बैठ कर अलाव के सहारे रात बिताते लोग सुबह होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि सूर्य की किरणें शरीर को गर्मी प्रदान कर सके.
उपायुक्त ने करीब 200 गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया
पूस की रात जब ठंढ़ से बचने के लिए इंसान और जानवर के बीच की दूरी मिट जाती हो ऐसे समय में जिला के उपयुक्त ए दोड्डे प्रसासनिक अमला के साथ सड़कों और उतरे. शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टीन बाजार चौक सहित विभिन्न चौक चौराहे पर रुक कर राहगीरों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.उपायुक्त ने करीब 200 गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया.सर्वप्रथम उपायुक्त गांधी मैदान के समीप हटिया पहुंचे, वहां उन्होंने उपस्थित लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना.कई वृद्ध महिला से पेंशन प्राप्ति के बारे में भी पूछा, जिसमे उन्होंने बताया कि उन्हें पेंशन मिल रहा है. उन्हें ठंड से बचकर सुरक्षित रहने को कहा गया.
उपायुक्त ने कई मरीजों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया
इसके बाद उपायुक्त ने टीन बाजार फिर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने मरीज और उनके परिजनों से वार्ता कर उनका हाल जाना.इस दौरान उपायुक्त ने कई मरीजों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया.मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए यह सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को गरीब व असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया.कंबल मिलने के बाद लोगों ने आभार व्यक्त किया.
सरकार, आपके द्वार शिविर में गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है
उपायुक्त ने इस क्रम ने लोगों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है. बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलाव की भी व्यवस्था महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की गई है.इस दौरान सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+