- News Update
- Jharkhand News
दुमका(DUMKA): झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी सपरिवार दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुंच कर फौजदारी बाबा की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद सदर प्रखंड के दरबारपुर पंचायत के झाझापारा गांव का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने दीदी की दुकान कार्यक्रम के तहत महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए एक लाभुक को ₹30,000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की.
इससे पहले, उक्त लाभुक को SHG से ₹30,000 एवं बैंक ऋण के माध्यम से ₹50,000 की सहायता प्राप्त हुई थी. इन निवेशों के माध्यम से उन्होंने अपनी छोटी दुकान के संचालन एवं विपणन को सशक्त बनाया.

महिला उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा : मुख्य सचिव
दौरे के दौरान मुख्य सचिव ने लाभुक से प्रतिदिन की बिक्री और मासिक आमदनी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ऐसे सूक्ष्म उद्यमों को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है, विशेषकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए. मुख्य सचिव ने यह भी उल्लेख किया कि रास्ते में कई स्थानों पर दीदी की दुकान दिखाई दी, जो झारखंड में महिला सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन की दिशा में सराहनीय पहल है.
इस पहल से लाभुक न केवल अपनी आजीविका को मजबूत कर रही हैं, बल्कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी निभाने में भी अहम योगदान दे रही हैं यह प्रयास महिला उद्यमिता को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है. इस दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: पंचम झा
Thenewspost - Jharkhand
4+

