दुमका : साड़ी पहनकर घर से निकली महिला का नाइटी में मिला शव, इलाके में सनसनी


Dumka: दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने सोमवार की देर रात जिस महिला को मृत घोषित किया वह पाकुड़ के पाकुड़िया थाना के राजदाहा गांव की रहने वाली ममता देवी थी. संदिग्ध परिस्थिति में कल रात उसे एक युवक इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा था. डॉ द्वारा महिला को मृत घोषित किए जाने के बाद युवक शव छोड़ कर भाग गया. युवक ने ममता की बेटी अन्नू को फोन कर ममता की मौत की सूचना दी और उसके बाद मोबाइल ऑफ कर लिया. ट्रूकॉलर पर युवक का नाम अजीत लिखा हुआ आ रहा है.
अस्पताल पहुंचाने वाले युवक की तलाश में जुटी पुलिस
मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि सोमवार को मां दुमका अस्पताल में जांच कराने की बात कह कर निकली थी. बेटी का कहना है कि मां साड़ी पहनकर घर से निकली थी जबकि शव नाइटी में मिला. नगर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. अब पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी है जिसने महिला को अस्पताल पहुंचाया था।
रिपोर्ट: पंचम झा
4+