दुमका(DUMKA):राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे हो गए. राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर दुमका पहुंचे बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने परिसदन में प्रेसवार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर चौतरफा हमला बोला, और कहा कि इन 4 वर्षों में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ जिसे राज्य सरकार की उपलब्धि माना जाए सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. बेरोजगारों को ना तो नौकरी मिली और ना ही बेरोजगारी भत्ता. किसान परेशान हैं.सरकार इन वर्षो में ना तो नियोजन नीति बना पाई और ना ही स्थानीय नीति.
रणधीर सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में लूट खसोट मचा है
वहीं रणधीर सिंह ने आगे कहा कि पूरे राज्य में लूट खसोट मचा है. कोयला , बालू, गिट्टी पत्थर का अवैध कारोबार फल फूल रहा है. सरकार को राजस्व की हानि हुई. पुलिस के संरक्षण में अवैध कारोबार हो रहा है. लव जेहाद, महिलाओं की हत्या और धर्मांतरण तेजी से हो रहा है. बांग्लादेश घुसपैठ बढ़ा है. सीएम भी इसी संथाल परगना की धरती से चुनाव लड़ते है. सत्ताधारी दल के कई जनप्रतिनिधि यहीं से चुनाव जीतकर विधान सभा पहुंचे है, लेकिन इन मुद्दों पर सभी चुप्पी साधे हुए है.
रणधीर सिंह ने की राज्य में राष्ट्रपति शाषन लागू करने की मांग
आगे विधायक रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. राज्यपाल से मांग है कि सीएम को बर्खास्त कर विधानसभा भंग कर दिया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शाषन लागू हो. जिसके बाद लोकसभा के साथ ही झारखंड विधानसभा का चुनाव कराया जाए.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+