दुमका(DUMKA): दुमका जिला के मुफस्सिल थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम ने 5 फरवरी की रात लखीकुंडी निवासी राजीव रंजन किशोर लाल के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 9 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इनके पास से चोरी के मोबाइल, जेबरात, नकद सहित कई सामान बरामद किए गए. घटना में प्रयुक्त एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया. जिनकी गिरफ्तारी हुई उनका नाम है हिजला रोड निवासी छोटू कुमार साह, केवट पाड़ा मोटांगा रोड निवासी योगी कुमार, शिव कुमार, रोहित कुमार मल्लाह, सूरज कुमार मल्लाह, विशाल कुमार मल्लाह, कौशिक कुमार मल्लाह, डंगालपाड़ा अरगढ़ा रोड निवासी संतोष कुमार दास तथा जिला स्कूल रोड निवासी लाल बिहारी वर्मा का नाम शामिल है. इसमें लाल बिहारी वर्मा ने चोरी के जेवरात को खरीदा था. शहर में इनकी जेवरात की दुकान है. मुफस्सिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+