दुमका ( DUMKA): जैक बोर्ड द्वारा संचालित 10 की परीक्षा का पर्चा लीक होने का मामला गरमाने लगा है. शनिवार को दुमका स्थित क्षेत्रीय जैक कार्यालय के सामने काफी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दुमका नगर इकाई के सदस्य एकत्रित हुए और जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा का पुतला दहन किया. 10वीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में यह कार्यक्रम आयोजित था. इस मौके पर नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के बजाय बर्बाद करने पर तुली है.
भ्रष्ट सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारी सदस्य नंदनी कुमारी ने सरकार पर छात्रों की आवाज दबाने और शिक्षा माफिया को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए छात्रों को हतोत्साहित कर रही है. मौके पर हिमांशु दुबे, अभिषेक गुप्ता, अमन शाह, मनीष कुमार, सुजल कुमार, अभिषेक तिवारी, लखन दास, बबलू दास, खुशबू कुमारी सहित काफी संख्या में एबीभीपी के सदस्य मौजूद रहे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+