दुमका(DUMKA): 1982 में बॉलीवुड में एक फ़िल्म बनी थी, नाम था प्रेम गीत. इस फ़िल्म में जगजीत सिंह की आवाज में एक गाना था जो काफी चर्चित हुआ था. गाने का बोल था ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन...
फ़िल्म रिलीज हुई 4 दशक बीत गए लेकिन समय पर यह गाना चरितार्थ होते आया है. उसकी एक बानगी आज उपराजधानी दुमका में देखने को मिला. दरअसल नगर थाना के नेशनल स्कूल के समीप रहने वाले रौशन कुमार नामक एक युवक ने कीटनाशक खा कर आत्महत्या का प्रयास किया. कीटनाशक खाने के बाद वह दुधानी पंचायत की मुखिया जुली मरांडी के घर पहुंच कर हंगामा करने लगा. मुखिया ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मुखिया के घर पहुंची औऱ दोनों पक्ष को थाना लेकर आयी. थाना आने पर युवक ने कहा कि उसने जहर खाया है. आनन-फानन में पुलिस ने उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, नगर थाना परिसर में युवक के परिजन और मुखिया के बीच तीखी बहस होती रही. इस बाबत युवक के पिता ने मुखिया पर अपने बेटा को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप लगाया.
मुखिया ने कहा कि हमको रौशन से कोई मतलब नहीं
इस बाबत मुखिया जुली मरांडी ने कहा कि हमको रौशन से कोई मतलब नहीं है. एकतरफा प्यार में उसने जहर खाया या क्या खाया मुझे पता नहीं. हम नहीं खिलाएं है इसलिए मेरी कोई जवाबदेही नहीं है. वैसे मुखिया का आरोप है कि कोर्ट में एक केस चल रहा है जिसमें रौशन मेरी तरफ से गवाह है. लेकिन कल ही वह विपक्षी पार्टी के साथ मिलकर मेरे खिलाफ गवाही देने की धमकी दे रहा था. मुखिया ने रौशन पर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया.
तबीयत बिगड़ने पर युवक को किया गया रेफर
इधर, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती रौशन की तबीयत बिगड़ता देख डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी हॉस्पिटल पहुंचे. मरीज से मिलकर घटना की जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
बता दें कि मुखिया जुली मरांडी का विवादों से गहरा नाता है. पंचायत चुनाव के वक्त भी यह तब चर्चा में आई थी जब कुछ व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी के आरोप में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चुनाव हुए और उसमें जुली को सफलता मिली. अब एक बार फिर सुर्खियों में है. प्यार एक तरफा है या दो तरफा यह तो अनुसंधान का विषय है लेकिन मनोविज्ञान कहता है कि अगर धुआं उठ रहा है तो आग जरूर लगी होगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+