दुमका (DUMKA) : आगामी 2 फरवरी को दुमका के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 44वां झारखंड दिवस का आयोजन होना है. कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान सहित पूरे शहर को पार्टी के झंडा बैनर से सजाया गया है. कुल 45 तोरण द्वार बनाया गया है. खिजुरिया स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक बसंत सोरेन ने इसकी जानकारी दी.
कोरोना के कारण फीका पड़ गया था उत्साह
विधायक बसंत सोरेन ने बताया कि विगत 2 वर्ष कोरोना महामारी के कारण झारखंड दिवस का उत्साह फीका पड़ गया था. इस बार जब हालात सामान्य है तो कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से पार्टी कार्यकर्ता कल दुमका पहुंचेंगे. शाम 4 बजे एसपी कॉलेज मैदान से जुलूस की शक्ल में पोखरा चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे. मंच पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन सहित पार्टी के तमाम वर्तमान और पूर्व विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे. अन्य नेताओं के साथ साथ सीएम हेमंत सोरेन और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन जनसभा को संबोधित करेंगे. गुरुजी का संदेश सुनकर कार्यकर्ता अपने अपने घर जाएंगे और अपने गांव में गुरुजी के संदेश को प्रचारित करेंगे.
देर रात तक चलेगा कार्यक्रम
बता दें कि इस वर्ष झामुमो का 44वां झारखंड दिवस मनाया जा रहा है. कल शाम 4 बजे से शुरू होकर देर रात तक कार्यक्रम चलेगा. सामान्य बोल चाल की भाषा मे इसे लोग झामुमो का स्थापना दिवस भी कह देते हैं. अगर उस दृष्टिकोण से देखा जाए तो संथाल परगना प्रमंडल में यह झामुमो का स्थापना दिवस है. 44 वर्ष पूर्व दुमका के नेहरू पार्क में पहली बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जन सभा को संबिधित किया था. मंच से अलग झारखंड राज्य की मांग की गई और इसके लिए आंदोलन की रणनीति बनी. समय के साथ 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग झारखंड राज्य बना लेकिन झामुमो की तरफ से 2 फरवरी को झारखंड दिवस मनाने की परंपरा कायम है. यह दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+