दुमका (DUMKA): दुमका जिला में शुक्रवार को अलग अलग हादसे में दंपत्ति सहित 3 लोगों की मौत हो गयी. दुमका सिउडी मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना के इंदरबनी गांव के पास कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दम्पत्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक दंपत्ति शिकारीपाड़ा के सरायदहा गांव के रहने वाले थे. मृतक बाबूराम हेम्ब्रम शिक्षक थे जो
मसलिया प्रखण्ड में पदास्थापित थे. जानकारी के अनुसार बाइक में पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप पहुचे थे. फ्यूल भराकर पेट्रोल पम्प से निकल कर रोड पर आते ही तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गए. शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.
चलती ट्रेन से गिरकर शिक्षक की मौत
वहीं जामा थाना क्षेत्र के बारा पलासी के निकट चलती ट्रेन से गिरकर संजय हेंब्रम की मौत हो गई. वह शिक्षक थे. पुलिस ने उनकी जेब से बाइक की चाभी बरामद की है, लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका है. घर वालों ने अभी तक किसी तरह का संदेह व्यक्त नहीं किया है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. कल शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक जामा थाना के दोनदिया गांव का रहने वाला था लेकिन दुमका प्रखंड के हिजला में घर जमाई बनकर रह रहा था.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+