दुमका (DUMKA): झारखंड में भाजपा सड़क से लेकर सदन तक सरकार पर हमलावर दिख रही है. प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ दुमका में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन के नेतृत्व में शहर के पोखरा चौक से टीन बाजार चौक, वीर कुँवर सिंह चौक होकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ता समाहरणालय पहुंचे. जहां उपायुक्त को ज्ञापन सौपा.
नाकामयाबी छुपाने का हर संभव कोशिश कर रही हेमंत सरकार : परितोष सोरेन
वहीं आक्रोश प्रदर्शन के बाद समाहरणालय परिसर में सभा को संबोधित करते हुए में जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के बेमेल गठजोड़ से बनी अवसरवादी और सत्तालोलुप हेमंत सरकार ने राज्य को आकांठ भ्रष्टाचार में धकेल दिया है. राज्य की आधारभूत संरचना को जर्जर स्थिति में ला दिया है. झारखंड को बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की अकर्मण्यता, कुशासन और ध्वस्त कानून व्यवस्था ने लोगों की शांति और खुशी छीन ली है. राज्य में सर्वत्र अराजकता का माहौल है. हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, डकैती की रिकॉर्ड तोड़ घटनाओं से लोग भय और आतंक के माहौल में जी रहे हैं. झारखंड 4 वर्षों से विकास की दौड़ में काफी पीछे छूट गया है. भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण एवं गिरती विधि व्यवस्था, अपराधियों के बढ़ते हौसले ने राज की छवि को धूमिल किया है. हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को धोखा दिया है. झूठ, फरेब एवं धोखाधड़ी की बुनियाद पर टिकी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेतृत्व वाली सरकार सामाजिक ताने-बाने को तोड़कर जनता में भ्रम फैला कर अपनी विफलताओं को छुपाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
राज्य में आदिवासियों एवं दलितों को किया जा रहा शोषण - लुईस मरांडी
इसके साथ ही पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा विगत 4 वर्षों में जहां एक ओर राज्य में आदिवासियों का संहार हुआ है. वही आदिवासियों एवं दलितों की हत्या एवं शोषण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार के संरक्षण में आदिवासियों दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों की जमीनों पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. महिलाओं का उत्पीड़न व बलात्कार की बढ़ती घटनाओं ने सरकार की आक्रमान्यता को उजागर किया. 9 हजार से अधिक बलात्कार के मामले, 6 हजार से अधिक हत्या, 30 हजार से अधिक चोरी, 2 हजार डकैती, 4800 अपहरण के मामले सरकार के प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलती है.
हेमंत सरकार के राज में अपराधी बेखौफ - विनोद शर्मा
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा हेमंत सरकार की अक्षमता के कारण राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. कोयला, बालू, पत्थर सहित खनिज संसाधनों की लूट खसोट में सत्ताधारी दल के नेता संलिप्त हैं. राज्य में स्थानांतरण, पदस्थापन संगठित उद्योग का रूप ले चुका है. सभी विभागों में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है.सरकार की अदूरदर्शिता के कारण राज्य की छात्र-छात्राएं, युवक युवतियां बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आने वाली हेमंत सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है. इस सरकार में नियुक्ति की बात कौन कहे सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दे पाई.
सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता हुए शामिल
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश मुर्मू, देवेंद्र कुंवर, निवास मंडल, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, अंजुला मुर्मू, जिला महामंत्री दीपक स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए .
रिपोर्ट. पंचम झा
4+