जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है जिसकी वजह से एनएच 33 स्थित वास्तु विहार पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है.वही कई घरों में नाले का गंदा पानी घुस चुका है.घर में पानी घुसने से लोगों के घरों में रखा समान भी बर्बाद हो रहा है जिससे लोगों को लाखों का नुक़सान हो चुका है.
वास्तु विहार के पास से गुजरने वाला नाले का पानी पूरे वास्तु विहार में घुस गया है
आपको बता दें कि आज सुबह 10 बजे से हो रही मूसलाधार बारिश से वास्तु विहार के पास से गुजरने वाला नाले का पानी पूरे इलाक़े मे घुस गया है. कम से कम 4 से 5 फीट पानी लोगों के घरों मे घुस गया है.जिससे वास्तु विहार में रहनेवाले लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पांच फीट नाले का पानी घरों में घुस जाने से लोगों का जीवन नारकीय हो चुका है. यह पहली बार नहीं हुआ है, ज़ब भी भारी बारिश हुई है, तब वास्तु विहार में इसी तरह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शिकायत के बाद भी नगर निगम ने नहीं कराई नाले की सफाई
आपको बताये कि लोगों द्वारा कई बार मानगो नगर निगम को लिखित शिकायत की जा चुकी है, मगर विभाग की ओर से अब तक नाले की साफ सफाई नहीं कराई गई. जिसकी वजह से भारी बारिश होने से नाले का पूरा पानी वास्तु विहार में घुस जाता है और वहाँ के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.बारिश और नाले का पानी घरों में घुसने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त तो होता ही है, साथ ही घरों का सामान भी बर्बाद होता है, जिससे वहाँ रहने वाले लोगों को लाखों का नुकसान भी होता है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा
4+