जामताड़ा (JHARKHAND): जामताड़ा के बागडेहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी. बता दे कि निजमनधारा गांव में कुआं खोदने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक मिट्टी धस गई. जिसमें दो मजदूर वहीं दब गए. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा की स्थिति गंभीर है.
बताया जा रहा है कि मनरेगा योजना के तहत निजमनधारा गांव में कुआं का निर्माण किया जा रहा था. और कुआं में बारिश का पानी जमा होने के कारण उसे निकालने के लिए सुबह 8 बजे से ही दोनों मजदूर काम कर रहे थे. तभी इसी दौरान अचानक कुआं की मिट्टी धसने लगी और मिट्टी का ढेर धीरे धीरे नीचे गिरने लगा . मजदूरो के कुछ सोचने और समझने से पहले मजदूर के ऊपर सारी मिट्टी का ढेर गिरने लगा और वे वहीं दब गए. इस बात की जैसे ही सूचना गांव वालों को मिली तो सभी ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे जहां एक दुसरे की मदद से जेसीबी गाड़ी लाकर मिट्टी को हटाने का प्रयास करने लगे. गांव वालो के बहुत मशक्कत के बाद मिट्टी को हटाया. और दोनो को बाहर निकाल कर देखा गया तो एक मजदूर की मौत और दूसरा पूरी तरह घायल हो चुका था. जिसे जल्दी से अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
वहीं मृतक की पहचान बागडेहरी थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव के 50 वर्षीय साधन माल के रूप में की गई.और घायल की पहचान 40 वर्षीय निजमनधारा गांव उत्तम घोष के नाम पर की गई.घटना की सूचना मिलते ही कुंडहित के बीडीओ, सीओ, बागडेहरी थाना प्रभारी घटना स्थल पर कर मामले की जांच कर जानकारी जुटाई. और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं.
रिपोर्ट: महक मिश्रा
4+