धनबाद(DHANBAD): कोहरे के कारण सुरक्षित रेल परिचालन के लिए 01 दिसंबर से 28 फ़रवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाए जाने की सूचना पूर्व में रेलवे ने दी थी. इसी क्रम में कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
पूर्णतः रद्द ट्रेनें (Trains fully cancelled)-
गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 01.12.22 से 26.02.23 तक,
गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 03.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस- 03.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस- 05.12.22 से 02.03.23 तक
गाड़ी सं. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस - 04.12.22 से 26.02.23 तक
गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस - 06.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस- 01.12.22 से 27.02.23 तक
गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस- 02.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस- 05.12.22 से 27.02.23 तक
गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस- 06.12.22 से 28.02.23 तक
परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains):
दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द रहेगा:
गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द,
गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द
गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द
गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द
गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं गुरूवार को रद्द
गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द
गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को रद्द
गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द
गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द
गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+