लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के नक्सल प्रभावित सलैया अम्बा टोली में एक शख्स की संदिग्ध अवस्था मौत हो गई. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते दो दिनों से पति दिन-रात जमकर शराब पी रहा था. उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे अचानक वह घर के चौखट से टकरा कर गिरा पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामला किस्को थाना क्षेत्र के सलैया अम्बा टोली का है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दुर्घटना का मामला
मृतक का नाम कुंदन मुंडा है, जो सलैया अम्बा टोली के निवासी थे. जानकारी के अनुसार पीने के बाद नशे में धुत कुंदन को उसकी पत्नी रामलीला देवी बाहर से पकड़कर अपने घर ला रही थी. इसी दौरान घर में प्रवेश करते समय वह दरवाज़े के चौखट से टकराकर वही पर गिर गया. सिर पर चोटे लगने से कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर किस्को थाना प्रभारी सन्नी कुमार, एएसआई अविनाश कुमार सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दुर्घटना का ही प्रतीत हो रहा है, फिर भी पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+