साहिबगंज(SAHEBGANJ): जिले की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से छह युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड में एक गुप्त स्थान पर अजहर अली नामक युवक द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जाता है. नशे की आदत भी यह सौदागर नए-नए युवाओं को लगाते हैं. एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें नगर थाना प्रभारी शिवकुमार , जिरवबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समेत कई पुलिस अधिकारी कांस्टेबल शामिल थे.
क्या कहा जिले के एसपी ने
एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को छापेमारी में 6 युवकों को ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने अजहर अली , मो असफाक, मो फ़ज़ल कुरैशी, मो दानिश आमीन , रकीब अंसारी , मो इरशाद आलम पकड़ा है. इनके पास से ब्राउन शुगर की पांच पुड़िया, 10500 रुपए नकद, एक लाइटर , दो चिलम, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल, दो चाकू, एक कफ सिरफ, सिल्वर पेपर बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार ये सभी ब्राउन शुगर के इस्तेमाल के बाद किसी अपराध को अंजाम देने वाले थे. ब्राउन शुगर शहर में कहां से आ रहा है, इसके नेटवर्क पर भी नजर रखी जा रही है.इस पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. झारखंड के कई जिलों में नशे का कारोबार फैल रहा है. रांची, हजारीबाग, रामगढ़, दुमका, पाकुड़ जैसे जिलों में भी नशे के सौदागर सक्रिय हैं और युवाओं को निशाना बना रहे हैं.
4+