धनबाद(DHANBAD): झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह गनीमत रही की एक बड़ी घटना टल गई. हालांकि टेम्पो पलटने से दो यात्री घायल हो गए. अन्यथा हाईवा चालक जिस ढंग से गाड़ी लेकर भाग रहा था, बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल, पाथरडीह थाना क्षेत्र के झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित चास नाला के गेट के समीप गुरुवार की अहले सुबह सिंदरी की ओर से आ रहे एक हाईवा के चालक ने संतुलन खो दिया. हाईवा ने बिजली के तार और पोल को छतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद भागने के क्रम में टेम्पो को धक्का मार दिया. टेम्पो में सवार 2 लोग घायल हो गए. हवा के धक्के से बिजली के पोल और तार सड़क पर गिर गए.
पाथरडीह पुलिस रोकने की कोशिश की तो और तेज भागने लगा हाईवा चालक
पाथरडीह थाने की गश्ती दल भाग रहे हाईवा को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख हाईवा चालक गाड़ी को और तेज रफ्तार से भगाने लगा. हाईवा फंसे तार को खींचकर जाने लगा और इसी क्रम में धनबाद की ओर से आ रहे ऑटो बिजली के तार में फंसकर पलट गया. सिंदरी के रहने वाले जितेंद्र राय और मोहम्मद सरफराज घायल हो गए. पाथरडीह पुलिस ने उनलोगों को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जाती है. जितेंद्र राय के सिर में और सरफराज का पैर टूट गया है. पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+