गिरिडीह(GIRIDIH):डुमरी प्रखंड के निमियाघाट रांगामाटी सहित चरकीटोंगरी के दर्जनों आजसू और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जेएमएम का दामन थाम लिया. आजसू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पार्टी के लिए कई चुनावों में अहम कार्य किये, लेकिन पार्टी में कोई महत्व नहीं मिलता था, इसलिए पार्टी को अलविदा करते हुए अपने स्थानीय साथियों के साथ झामुमो की सदस्यता लेते हुए जेएमएम की सदस्यता ले ली है.
आजसू और बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा जेएमएम का दामन
वहीं आगे प्रदीप कुमार ने कहा कि अब दिवगंत मंत्री जगरनाथ महतो की धर्म पत्नी बेबी देवी को इस उपचुनाव में साथ देकर भारी मतों से विजयी दिलाना है. इसके लिए रणनीति बनाने के लिए काम किया जा रहा है.वहीं बीजेपी से नाराज चल रहे स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी से मोह भंग करते हुए जेएमएम में शामिल होते हुए कहा कि कर इस उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. इस दौरान जेएमएम के अजय कुमार महतो, मुखिया परमेश्वर तुरी, प्रोफेसर डेगलाल राम सहित दर्जनों सामाजित कार्यकताओं और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+