मत करो मस्ती जिंदगी नहीं है सस्ती ! जमशेदपुर की सड़कों पर पुलिस प्रशासन के साथ उतरे यमराज, लोगों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):सड़क पर जब आप वाहन लेकर निकलते है तो आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी होता है, वरना आप अपने साथ अगले-बगल चलने वाले लोगों के जीवन को भी संकट में डाल देते है.ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की वजह से रोजाना देश भर में हजारों लोगों की जान जाती है लेकिन फिर भी लोग सुधरते नहीं है.ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर प्रशासन की ओर से लोगों को आए दिन जागरूक किया जाता है लेकिन फिर भी लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है.वही लोगों को जागरूक करने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया है.जहां ट्रैफिक पुलिस के साथ यमराज खुद लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रहे है.
जमशेदपुर की सड़कों पर पुलिस प्रशासन के साथ उतरे यमराज
आपको बताये कि जमशेदपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग एवं यातायात डीएसपी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां सड़क पर कलाकर यमराज बन कर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश देते नजर आ रहे थे.बिस्टुपुर स्थित जुबली पार्क गेट के समीप परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार एवं डीएसपी यातायात नीरज के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यमराज को सड़क पर उतर कर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा था. जहां प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को फूल देकर उनसे हेलमेट पहनने की गुहार लगा रहे थे.
एक महीने तक चलेगा जागरुकता अभियान
वहीं इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए परिवहन पदाधिकारी धनंजय एवं डीएसपी यातायात श्री नीरज ने कहा कि 1 महीने तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उसी के तहत लोगों को फूल देकर हेलमेट पहनने की गुहार लगाई जा रही है ताकि लोग सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+