टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची के रिम्स अस्पताल में अक्सर मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए भी की अस्पताल में हर वर्ग के लोग इलाज कर सकते हैं क्योंकि यहाँ इलाज करना काफी किफायती है. रिम्स के डॉक्टर भी काफी अच्छे माने जाते हैं. मगर इन सब के बावजूद कई बार मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पाता. ऐसा इसलिए क्योंकि मरीज की संख्या काफी ज्यादा है और यहां डॉक्टर की संख्या उनके मुताबिक काफी कम है जिस वजह से यह समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसे देखते हुए रिम्स में 100 सीनियर रेजिडेंट की बहाली की जाएगी. इसके बाद स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
रिम्स निदेशक कार्यालय में आयोजन
इन सीनियर रेजिडेंट के बारे में बता दें कि यह कल 3 साल की कार्यविधि के लिए नियुक्ति ली इस नियुक्ति को लेकर अब विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है. जिसमें सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा को की नियुक्ति विश्व शामिल की गई है. वही आपको बता दें कि 12,13, 14, 16 और 17 अक्टूबर को इसे लेकर साक्षात्कार लिया जाएगा. जो सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक रिम्स निदेशक कार्यालय में आयोजन किया जाएगा.
जानिए किन विभागों के लिए ले जा रही है नियुक्ति
यह नियुक्ति सायकेट्री, पीडियाट्रिक, स्किन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ओप्पो और यूरोलॉजी,ब्लड बैंक, एमरजैंसी मेडिसिन, क्रिटिकल केयर, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, जैसे कई अन्य विभागों में नियुक्ति ली जाएगी. ऐसे में उन चीजों को खास तौर पर आगे रखा गया है जिसके मरीज सबसे ज्यादा अस्पताल में आया करते हैं और जिन चीजों के लिए सबसे ज्यादा डॉक्टरों की जरूरत है.
4+