DMFT की न्यास परिषद की बैठक में क्या हुआ निर्णय, जानिए


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की न्यास परिषद की बैठक बुधवार को धनबाद में हुई. जिसमें तय हुआ कि अब कोई भी योजनाएं बिना आम सभा से पास कराए नहीं ली जाएंगी. इस बैठक में धनबाद और गिरिडीह के सांसद, स्थानीय विधायक शामिल थे. सब ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और उनके निराकरण की मांग की. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से जो काम हो रहे हैं, उसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में संतुलन नहीं है. कहीं अधिक काम हो रहे हैं तो कहीं कम.और कही नहीं के बराबर .
सांडस पीएन सिंह ने संतुलन बनाने को कहा
ऐसे में लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. इसको नियंत्रित करना होगा. गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि अब सभी योजनाएं आम समिति के बाद ही ली जाएंगी और कोशिश होगी कि उन्हें समय पर पूरा कर दिया जाए. वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने मांग की है कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से जो काम हुए हैं, उनकी जांच कराई जाए. काम में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें आ रही है. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सह उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि आज की बैठक में कुछ पुरानी योजनाओं की समीक्षा की गई, कुछ नई योजनाएं भी आई हैं ,उन पर चर्चा की गई. जिले में जल समस्या के संबंध में कहा कि सभी एजेंसियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर इसका निदान निकाला जाएगा.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह
4+