गढ़वा में रामनवमी जुलसू को लेकर डीजे संग्राम! प्रशासन ने बरती सख्ती तो उधर विधायक ने कह दिया हर हाल में बजेगा डीजे, देखता हूं कौन क्या करता है...
.png)
गढ़वा(GARHWA): पूरे देशभर में रामनवमी पर अखाड़ा समितियों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस में डीजे बजाए जाएंगे. रामनवमी जुलूस को अभी 6 दिन हैं. लेकिन झारखंड में जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है. ऐसे में राज्य के गढ़वा जिले में इसे लेकर डीजे संग्राम चल रहा है. एक तरफ जिला प्रशासन डीजे बजाने से मना कर रहा है तो दूसरे तरफ अखाड़ा समिति डीजे बजाने को लेकर अड़े हुए हैं.
बता दें कि, रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजाने का नोटिस डीजे संचालकों को थमाया जा रहा है. डीजे संचालकों को प्रशासन ने हिदायत दी है कि, किसी भी कीमत पर डीजे की बुकिंग नहीं होनी चाहिए. साथ ही प्रशासन ने कहा है कि अगर जुलूस में डीजे बजते हैं तो फिर डीजे संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
दूसरी तरफ अखाड़ा समिति डीजे बजाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की इस निर्देश के बाद सभी समिति डीजे बजाने की अनुमति की मांग को लेकर भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर पहुंचे. समिति का कहना है कि अन्य कार्यक्रमों में जब डीजे बजाया जा रहा था तब जिला प्रशासन कहां थी. अब रामनवमी आते ही प्रशासन डीजे बजाने को लेकर सख्ती बरत रहा है.
वहीं, समितियों के इस मुद्दे पर अब भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कह दिया है कि, जुलूस में हर हाल में डीजे बजेगा. न्यायालय के आदेश और नियम के तहत ही बजेगा. उन्होंने कहा कि, ‘मैं उस दिन खुद मौजूद रहूंगा, देखता हूं कौन क्या करता है. जरुरत पड़ेगी तो हम इस बात को सदन में लेकर जाएंगे.’ इसके अलावा विधायक ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ सरकार पर भी सनातन धर्म पर प्रहार करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए डीसी और एसडीएम जुलूस के दौरान किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजाने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि, रामनवमी को 6 दिन बचे हैं. हजारीबाग की तर्ज पर जिला मुख्यालय में रामनवमी की भव्य जुलूस निकाली जाती है. लेकिन इस बार प्रशासन की सख्ती के कारण जुलूस फीकी निकलने वाली है.
4+