शहर में दीपावली की धूम, खुब हो रही मिठाई और पटाखों की बिक्री


हजारीबाग (HAZARIBAG): दीपों के त्योहार दीपावली की धूम अब चारों ओर दिखने लगी है. हजारीबाग में भी लोग जहां अपने घरों की साफ-सफाई कर रहे हैं. वहीं बाजारों में त्यौहार की रौनक अब पूरी तरह से छाई हुई है. हजारीबाग में लोग खरीदारी के लिए बाजारों में भारी संख्या में देखे जा रहे हैं. बाज़ार में दीये और मिठाई से लेकर पटाखों की खुब बिक्री हो रही है.
लड्डुओं की डिमांड
दुकानदारों की बात करें तो जहां एक ओर मिठाइयों की बिक्री जोरों पर है और मिठाई दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों में कई क्वालिटी के मिठाई सजा कर रखे हैं. वहीं लोग मिठाई खरीदने में काफी रुचि भी दिखा रहे हैं. मिठाई दुकानदार कहते हैं कि इस बार दिवाली में मुख्य रूप से लड्डुओं की बिक्री काफी ज्यादा है और खासकर कई दुकानदार घी के लड्डू काफी नपे-तौले दर पर बेच रहे हैं. जिससे लोग बहुचर्चित प्रतिष्ठानों की ओर रूख कर रहे हैं. इसके अलावा दीपों के इस त्यौहार में दीपों की महत्ता रहती है. इसलिए दीया बनाने वाली और उसे बाजार तक लाकर बेचने वाले कहते हैं कि हम ज्यादा कमा नहीं पा रहे हैं क्योंकि बाजार में आर्टिफिशियल दीयो की भरमार है. लरिया काफी बिक रही है. इस कारण हमारे दीयो को लोग केवल परंपरा के आधार पर ही खरीदते हैं. इसलिए रेट काफी कम है और हमारा जो लागत लग रहा है, उसके हिसाब से कमाई नहीं हो रही है.
पाबंदियों के बीच पटाखों की खरीदारी
दीपावली के मौके पर पटाखों के बाजारों में बिक्री काफी हिसाब से हो रही है. क्योंकि प्रशासनिक स्तर से काफी कुछ पाबंदिया और एहतियात बरतने को कहा गया है. जिसके कारण दुकानदार भी जल्दी से जल्दी अपने पटाखे बेचकर निपटने पर तुले हैं और बिक्री भी काफी अच्छे रेट पर हो रही है. जिससे इस बार की दीपावली में बाजारों की रौनक ग्राहकों के लिहाज से ज्यादा बेहतर नजर आ रही है.
संतुष्टि दीपावली
इस बार हजारीबाग के बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों की संतुष्टि देखते बन रही है. जिससे लग रहा है कि इस बार की दीपावली काफी रौनकदार होने वाली है. सभी हजारीबाग के वासी इस मौके पर दीपावली का भरपूर आनंद उठाने वाले हैं.
रिपोर्ट: आशीष सिन्हा, हजारीबाग
4+