धनबाद(DHANBAD): धनबाद में बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. यह बैठक निर्धारित अवधि में होती रही है. इस बैठक का मुख्य उद्देश होता है, कोयला, पत्थर और बालू के अवैध खनन एवं ढुलाई को रोकना और अगर इसमें कोई शामिल पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करना. टास्क फोर्स की बैठक में कहा गया कि बीसीसीएल की अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार शिकायतें आ रही है कि वहां कोयला चोरी हो रही है. आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ अधिकतर शिकायतें है. ऐसी शिकायतें जिला प्रशासन को भी मिलती रही है कि कोयला चोरी के मामले पकड़ में आने के बाद थाना प्रभारी मुकदमा करने- कराने में सहयोग नहीं करते. बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी भी इंटरेस्ट नहीं लेते.
ढिलाई करने वालो को मिली चेतावनी
ऐसा करने वालों को चेतावनी दी गई कि अवैध खनन रोके. अब अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे. मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पर SOP का उल्लंघन किया जा रहा है या फिर कोयला चोरी की बात सामने आ रही है, ऐसे में बीसीसीएल को निर्देश दिया गया है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करे. आउटसोर्सिंग कंपनिया SOP का हार हाल में पालन करे. 10 अक्टूबर तक एनजीटी के आदेश पर बालू का खनन बंद है. ऐसे में अवैध खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग नहीं हो, इसके लिए भी सख्त आदेश दिए गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+