चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गुरूवार देर रात मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित बालकुंज, छाया बालिका छात्रा विद्यालय, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय और छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन और विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं, रख-रखाव, साफ-सफाई, रसोईघर आदि का अवलोकन किया गया.
डीसी ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के उपरांत जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी जगहों पर व्यवस्था सुदृढ़ पाई गई. वहीं अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय छात्रावास में विशेष रूप से साफ- सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया. उनके द्वारा ऑन ड्यूटी पदाधिकारियों और कर्मियों को निष्ठा पूर्वक कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहने के लिए भी निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने ऑन ड्यूटी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रावास में रह रहे छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए. मौके पर जिला उपायुक्त ने बच्चों के बीच बढ़ते ठंड के मद्देनजर गर्म कपड़े स्वेटर इत्यादि का भी वितरण किया. साथ ही साथ बच्चों से बात कर उनको दी जा रही सुविधा के बारे में भी जानकारी ली गयी.
डीसी के साथ मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र कुमार बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर पारुल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा
4+