दुमका (DUMKA): दुमका जिला के नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में दो भाईयों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गई 70 वर्षीय मां गीता देवी की जान चली गई. छोटे भाई ने परिवार के लोगों के साथ उनकी इस तरह से पिटाई की कि अस्पताल से घर लाने पर उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने आरोपी बेटा विजय राम और उसकी पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार किया है. बड़े भाई संजय राम के बयान पर दंपती के अलावा उसकी दोनों बेटी और सास को नामजद आरोपी बनाया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार संजय गाड़ी मिस्त्री है और उसका छोटा भाई विजय राम ठेला चालक है. गुरुवार की शाम संजय शराब पीकर आया और पड़ोस में रहने वाले विजय को गाली देने लगा. विजय ने घर में बड़ी बेटी का हवाला देकर ऐसा करने से मना किया. इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. शोर गुल सुनकर मां गीता देवी बीच बचाव करने गई तो विजय भड़क गया. उसने मां पर बड़े भाई का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए पीट दिया. जब मां की हालत अधिक खराब हो गई तो घर वाले इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए. डाक्टर ने हालत अधिक खराब होने की बात कही तो विजय वापस घर ले आया. देर रात खून की उल्टी होने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार
वहीं शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. बड़े भाई के बयान पर मामला दर्ज कर विजय और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया. विजय का कहना है कि संजय ने ही मां की पिटाई करने के बाद धक्का दे दिया और अब उसे फंसाने के लिए झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया. वहीं संजय का कहना था कि मां के समझाने पर छोटे भाई आपा खो बैठा और पिटाई करने के बाद मां को धक्का दे दिया. चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि संजय के बयान पर छोटे भाई विजय राम, उसकी पत्नी सुनीता देवी, बेटी नेहा, मुस्कान और सास बेचनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+