छठ को लेकर सरकार की उदासीनता से लोगों में नाराजगी, नीजि संस्थान ने शुरु की जल भंडारण व घाट की साफ-सफाई


पलामू (PALAMU): तीन दशक से हैदरनगर के छठ व्रतधारियों की सेवा में जुटे स्वंयसेवी संस्था विजेता क्लब बाजार क्षेत्र के सदाबह नदी स्थित छठ घाट की सफाई के साथ उनके स्नन के लिये शुद्ध जल की व्यवस्था में जुट गई हैं. इसके लिये नदी में जलप्रवाह की कमी को देखते हुए क्लब ने जेसीबी से नदी के बेड लेबल की गहरीकरण भी करायी जा रही है. साथ ही जलभंडारण के साथ ही पूरे घाट की साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था सहित नदी के बेड लेबल में चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव आदि कार्य की शुरू किया गया है.
व्रतधारियों को मिलेगा हर सुविधा
क्लब के सदस्य सह मुखिया संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार से व्रतधारियों को घाट पर नहाने और पर्व करने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगी. साथ ही उन्हें जरुरत पड़ने पर समस्त पूजन सामग्री भी मुहैया करायी जायेगी. साथ ही विजेता क्लब के पदाधिकारियों ने छठ पर्व पर सरकारी विभागों की ओर से मदद नहीं मिलने पर सरकारी उदासीनता का आरोप लगाया है. वहीं जगराता क्लब की ओर से इस घाट पर बुधवार की शाम भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. छठ पर्व के अवसर पर क्लब ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल का उपयोग नहीं करने की हिदायत की है. उन्होंने लोगों से स्वच्छता का भी ख्याल रखने का आग्रह किया है. इस पुणित कार्य में क्लब के प्रमुख सदस्यों में संतोष कुमार सिंह, संतन चौधरी, पवन लाल, विजय लाल, नंदलाल प्रसाद, पवन जयसवाल, मुकेश मेहता,राकेश कुमार सिंह, रामकुमार प्रसाद, पंकज लाल, अजय प्रसाद, विरेन्द्र भारद्वाज, नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, कष्णा प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, विजेन्द्र अग्रवाल, अशोक साह, संतोष कुमार सोनी, विनोद वर्मा, महेन्द्र प्रसाद, रंजीत कुमार, सुनील सोनी, पवन कुमार सोनी, अनील सिंह, सोनू लाल गुप्ता, ओमप्रकाश जयसवाल, आशीष गुप्ता, आशीष मोदनवाल, मनीराज जयसवाल, धीरज मोदनवाल, रामप्रवेश मेहता का योगदान महत्वपूर्ण है.
नहीं मिल रही प्रशासनिक मदद
इस वर्ष घाटों की साफ सफाई सुरक्षा समेत किसी कार्य में सरकार की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं लिया जाना गंभीर विषय है. विजेता क्लब के सदस्य सह मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व के वर्षों में प्रखंड और थाना एक सप्ताह पहले से लगातार साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्था पर पूरी तत्परता के साथ कार्य करता था. इस वर्ष किसी ने पूछने की भी जहमत नहीं उठाई की छठ घाट पर कैसे साफ सफाई होगी, कहां से जल की व्यवस्था होगी और सुरक्षा की दृष्टि से क्या करना होगा. उन्होंने सरकार के उदासीन रवैया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार सिर्फ हिंदुओ के त्योहार में व्यवधान पैदा करने का काम कर रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+