दुमका(DUMKA); दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैराबनी गांव के समीप सूखा पोखर में बुधवार की शाम पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. मृतक की पहचान कारीकादर निवासी चंदन विश्वास के रूप में हुई. गला रेत कर युवक की हत्या की गई थी. गुरुवार को परिजन के आवेदन पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुफस्सिल थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि मित्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध में चंदन की हत्या हुई.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार चंदन विश्वास कैराबनी गांव में किराना दुकान चलाता था. कैराबनी निवासी नरेश राणा के साथ उसकी मित्रता थी. नरेश के गांव में दुकान चलाने के कारण अक्सर वह अपने मित्र के घर आता जाता था. इसी बीच वह मित्र की पत्नी पर मोहित हो गया. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गया. एक बार जब संबंध बन गया तो फिर यह सिलसिला शुरू हो गया. मित्र और पत्नी के बीच के रिश्ते को नरेश भी जान चुका था. उसने दोनों को कई बार समझाने का प्रयास किया. पत्नी फूलकुमारी को अपने मित्र से दूर रखने के उद्देश्य से वह पत्नी के साथ बाहर कमाने चला गया.
पति पत्नी ने मिलकर रची हत्या की साजिश
अचानक 15 दिन पूर्व नरेश के परिवार में किसी सदस्य की मौत हो गयी. श्राद्ध कर्म में शामिल होने वह पत्नी के साथ अपने घर आया था. फूलकुमारी को देख चंदन अपने आप को नहीं रोक पाया. वह उसके साथ संबंध बनाना चाहता था लेकिन फूल कुमारी अब उससे दूर रहने का प्रयास करने लगी. पति की पैनी नजर अपनी पत्नी और मित्र पर थी. चंदन की आदत से तंग आकर पति और पत्नी ने मिलकर चंदन की हत्या की योजना बनाई.
आरोपी गिरफ्तार
योजना के अनुरूप मंगलवार को फूल कुमारी ने चंदन को सुनसान स्थान पर बुलाया. चंदन जब कैराबनी सूखा तालाब के पास पहुचा तो फूल कुमारी पहले से वहाँ मौजूद थी, जबकि उसका पति नरेश राणा घात लगाकर बैठा था. मौका देख नरेश ने दबिया से चंदन के सर पर वार कर दिया. उसके बेहोश होते ही पति और पत्नी ने मिलकर चंदन की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछ ताछ की तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार्य कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दबिया और खून लगा पति पत्नी का कपड़ा भी बरामद कर लिया. पति पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+