जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर की लाइफ लाइन को बचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अनोखी पहल की है. इसके तहत अब शहर से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में नहीं जाने दिया जाएगा. बल्कि इन नालों से निकलने वाले पानी को बड़े गड्ढों में जमा कर के उसे रीसाइकल किया जाएगा. रीसाइकल हुए साफ पानी को नदी के किनारे लगे पेड़ पौधों में डाला जाएगा. इस पहल की पूरी मॉनिटरिंग खुद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कर रहे हैं.
स्वर्णरेखा और खरकाई नदी के लिए लाइफलाइन बनी योजना
योजना के अनुसार शहर भर के गंदे पानी को बड़े बड़े गड्ढों में भरा जाएगा. पहले जितने भी नाली नाले के गंदे पानी नदी में प्रवेश करता था. अब उसे रोका जाएगा. वही नदी किनारे बने गड्ढों में गंदे पानी को रीसाइक्लिंग कर उसे साफ किया जाएगा और इस पानी से नदी किनारे लगे पेड़ों मैं पानी डाला जाएगा. इस पहल से कहीं ना कहीं अब जमशेदपुर के लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वर्णरेखा और खरकाई नदी साफ होगी.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+