धनबाद(DHANBAD): बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो मंगलवार को काफी आक्रामक थे. सरकार और एसएसपी से उनकी नाराजगी थी. उन्होंने धनबाद में संवाददाता सम्मेलन का कर कई गंभीर आरोप लगाए. कहा कि किसी की धमकी से न डरे थे और न डरेंगे. उनके आरोपों की सीबीआई अथवा ईडी से जाँच तो हो. उनके आरोप गलत होंगे तो या तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे या झारखंड छोड़ देंगे.अब वह चुप नहीं रहेंगे, जनता की आवाज उठाते रहेंगे. इस क्रम में अगर कोई हमारी हत्या भी करा दे तो भी कोई आश्चर्य नहीं. ढुल्लू महतो ने कहा कि लगातार सड़क से लेकर सदन तक धनबाद में कोयला चोरी, अपराध के मामले उठाते रहे है. धनबाद तो फिलहाल आतंक का रूप ले लिया है.कोयले की लूट हो रही है. अवैध माइनिंग में हजारों, सैकड़ो लोग लगे हुए है. सैकड़ों की मौत भी हो चुकी है.
झूठे मुकदमे में जेल भेजने की हो रही तैयारी
कोयलांचल को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है और इसमें राज्य सरकार की भी भूमिका है. प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. विधायक ने कहा कि जब-जब वह आवाज उठाते हैं, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाता है. लेकिन वह आवाज उठाना न कभी बंद किए थे और ना कभी करेंगे. विधायक ने कहा कि धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन मामले की जांच सीबीआई अथवा ईडी से होनी चाहिए. सबका चेहरा आईने में दिखने लगेगा. विधायक ने कहा कि वह धनबाद की मिट्टी की उपज है. जो भो बोल रहे है तौल कर कह रहे है. सीबीआई और ईडी की जांच हुई तो सारे मामले प्याज के छिलके की भांति सामने आ जाएंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+