धनबाद(DHANBAD): आखिरकार जिसकी आशंका थी, वही हुआ. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम चिटाहीधाम में स्थगित कर दिया गया है. विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधवार को इसकी घोषणा की. साथ ही उन्होंने धनबाद जिला प्रशासन और झारखंड सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि जानबूझकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई. झारखंड की हेमंत सरकार के इशारे पर धनबाद पुलिस एवं प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि इस महान धार्मिक कार्यक्रम को सरकार और प्रशासन के असहयोग के कारण स्थगित करना पड़ रहा है. इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देकर झारखंड सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह हिंदू विरोधी और तुष्टिकरण नीति की पोषक है. कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी थी. तीन सप्ताह पहले से ही प्रशासन से अनुमति मांगी जा रही थी. उसके लिए आवेदन दिए गए लेकिन सुरक्षा को बहाना बनाकर अनुमति को टाला जाता रहा.
जिला और पुलिस प्रशासन कारन बताये कि क्यों नहीं दी अनुमति
कार्यक्रम की तिथि नजदीक आने पर भी कोई सकारात्मक संकेत जिला प्रशासन की ओर से नहीं मिल रहा था. इस वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने धनबाद के बागेश्वर धाम सरकार के प्रेमियों को भरोसा दिया है कि बहुत जल्द नई तिथि लेकर वह कार्यक्रम कराएँगे. इसके लिए वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे, सब कुछ बताएंगे कि जानबूझकर जिला प्रशासन ऐसा क्यों किया. उन्होंने धनबाद जिला एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अनुमति क्यों नहीं दी गई, इसका कारण बताये. सुरक्षा या कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के रास्तों की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती राजनीतिक लोकप्रियता के कारण यह सब किया गया है. उन्होंने धनबाद के लोगो को भरोसा दिया कि बहुत जल्द ही बागेश्वर बाबा का प्रवचन और उनके दर्शन करने का लोगों को सौभाग्य मिलेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+