रांची (RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनावी सभा का आगाज कर दिया है. चार सीटों पर 13 मई को मतदान होने से पहले पीएम मोदी ने दो दिन में तीन जनसभा को संबोधित किया और रांची में रोड शो भी किये. शनिवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम, सिसई में लोहरदगा से बीजेपी उम्मीदवार समीर उरांव और खूंटी से अर्जुन मुंडा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को चियांकी हवाई अड्डे से लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा.
धर्म के आधार पर नहीं मिलेगा आरक्षण
पीएम मोदी ने कहा कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी हाल में छीनने नहीं देंगे. कांग्रेस दलित, पिछड़े एवं आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है. जबतक मोदी जिंदा है तबतक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जायेगा. संविधान को छेड़छाड़ कर बदलने नहीं देंगे. भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2025 में बिरमा मुंडा की 150वीं जयंती हिंदुस्तान के हर कोने में जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जायेगा. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में वोट करने की अपील की है.
पलामू को विकास के पैमाने पर लाकर किया खड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पलामू को पिछड़ा जिला कहकर कोई बढ़िया अधिकारी यहां आना नहीं चाहता था. कांग्रेस इस जिले को हीन भावना से देखती थी. लेकिन हमने पलामू को आकांक्षी जिला बनाकर विकास के पैमाने पर लाकर खड़ा किया. पहले 100 में 14 ऐसे लोग थे, जिनके पास पक्के मकान थे, आज लगभग सभी के पास पक्के मकान हैं. जिन्हें नहीं मिला है उन्हें भी तीसरे कार्यकाल में पक्का मकान मिल जायेगा. ये मोदी की गारंटी है. राहुल गांधी का बिना नाम लिये उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे क्या जानेंगे गरीबी क्या होती है. वे चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्होंने गरीबी देखी नहीं है.
गरीबों को मुफ्त अनाज देने से कांग्रेस को होती है तकलीफें
शनिवार को गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त में अनाज देती है तो कांग्रेस को तकलीफें होती है. पहले कांग्रेस की सरकार अनाज को सड़ाने का कार्य करते थे, लेकिन गरीबों को नहीं देते थे. कांग्रेस के शाही परिवार मुझे पूछ रहे हैं कि मोदी अपने आप को क्या समझता है. ये आदिवासियों और गरीबों को मुफ्त अनाज क्यों देता है. पीएम ने कहा कि इस देश के मालिक जनता है, ये नहीं खाएंगे तो कौन खायेगा.
पीएम मोदी ने धीरज साहू पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता धीरज साहू का बिना नाम लिये तंज कसते हुए कहा कि इनके यहां जब छापेमारी हुई थी तब नोटों के बंडल की गिनती से मशीनें में हांफने लगी थी. मोदी का एक ही संकल्प है भ्रष्टाचार हटाओ और इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार लाओ चाहती है. आने वाले पांच साल में ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खूब डंडा चलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने झारखंड को लूटा है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर आपके घर में कोई चोरी करता है तो उस चोर को आप जेल में डालते हैं तो झारखंड भी आपका घर है. जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर करारा प्रहाड़ किया.
4+