धनबाद(DHANBAD): झारखंड की राजनीति में शनिवार को सबसे बड़ा अपडेट रहा कि धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय भाजपा में शामिल हो गए. चुनाव प्रचार ख़त्म होने के दो दिन पहले भाजपा यह करने में सफल रही. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का पट्टा धारण किया. यह अलग बात है कि पिछले 24 घंटे से इसके कयास लगाए जा रहे थे. आज सुबह झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे निरंजन राय के घर पहुंचे थे. घंटे भर की बातचीत हुई. बातचीत के बाद यह तय हुआ कि गृह मंत्री की सभा में वह भाजपा में शामिल होंगे और शामिल हो गए. डोरंडा मैदान में आज अमित शाह की सभा थी. इस सभा में निरंजन राय भाजपा में शामिल हुए.
बाबूलाल मरांडी को निश्चित रूप से राहत मिलेगी
निरंजन राय के भाजपा में शामिल होने से बाबूलाल मरांडी को निश्चित रूप से राहत मिलेगी. क्योंकि निरंजन राय भूमिहार जाति से आते हैं और भूमिहार जाति का समर्थन उनके साथ था. इस वजह से नॉमिनेशन के पहले और बाद भी उन्हें भाजपा की ओर से बैठाने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन अंतत भाजपा को आज सफलता मिली और वह बाबूलाल मरांडी के पक्ष में काम करने की मंच से घोषणा कर दी. यह अलग बात है कि धनवार सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है. यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर है. सूत्र बताते हैं कि इसी समीकरण को बैठाने के लिए पूर्व सांसद डॉक्टर रविंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया गया था. रविंद्र राय भी धनवार में बाबूलाल मरांडी के पक्ष में मेहनत कर रहे है.
धनवार में माले और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोस्ताना लड़ाई लड़ रहे
धनवार में माले और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोस्ताना लड़ाई लड़ रहे है. देखना दिलचस्प होगा कि आज के डेवलपमेंट के बाद झामुमो और माले क्या कोई नई रणनीति बनाते हैं या पुराने ढर्रे पर ही चुनाव लड़ते है. 2019 के चुनाव में बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोर्चा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े और जीते थे. लेकिन बाद में उनकी पार्टी का विलय भाजपा में हो गया. उसके बाद बाबूलाल मरांडी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. फिलहाल वह धनवार से भाजपा के उम्मीदवार है. धनवार सीट पर 2014 में माले के राजकुमार यादव चुनाव जीते थे. दूसरे नंबर पर झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी थे. फिर 2019 में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर बाबूलाल मरांडी ने जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह थे. अगर 2005 की बात की जाए तो धनवार विधानसभा सीट पर भाजपा के रविंद्र कुमार राय चुनाव जीते थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+