धनबाद(DHANBAD): झारखंड की हॉट सीट में से एक झरिया विधानसभा सीट का माहौल मंगलवार को पूरी तरह चुनावी था. एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गरजे तो दूसरी तरफ झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लिया. झरिया के नेहरू स्टेडियम में अमित शाह खूब गरजे. लगभग 15-20 मिनट के अपने भाषण में कोयला तस्करी से लेकर अपराध के मुद्दों पर हेमंत सरकार को घेरा. अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पर भी कटाक्ष किया. कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. भाजपा सरकार वहां से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया. अब राहुल बाबा की चार पीढ़ियां भी उसे फिर से बहाल नहीं कर पाएंगी.
अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को दलित, आदिवासी, पिछड़ा विरोधी करार दिया. कहा कि वह आरक्षण को समाप्त कर मुसलमानो को आरक्षण देने में जुटी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे को कांग्रेस ने 75 वर्षों तक लटकाए रखा. भाजपा की पूर्ण बहुमत कि केंद्र में सरकार बनी तो भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ. काशी में विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया. अब सोमनाथ मंदिर को सोने से सजाया जा रहा है. अमित शाह ने भ्रष्टाचार पर भी खूब वार किया.
कहा कि सरकार बनते ही भ्रष्टाचार में डूबे कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के नेताओं को जेल जाना होगा. यह भी कहा कि गरीब आदिवासियों के पैसे दोनों हाथ से लूटे गए. किसी के घर से 350 करोड रुपए मिलते हैं तो किसी के पास से 35 करोड़. नोट गिनने वाली मशीन भी नोट गिनते- गिनते गर्म हो जाती है. उन्होंने भीड़ से सवाल किया किया कि यह पैसे किसके है. यह पैसे धनबाद-झरिया और आदिवासियों के है. भाजपा सरकार बनते ही भ्रष्टाचार के पैसों को इस भ्रष्ट नेताओं से लेकर प्रदेश के खजाने में डाला जाएगा. वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने मनरेगा का पैसा लूटा है. सेना की जमीन भी लूट ली है. भू -माफिया, पेपर लीक माफिया को भाजपा की सरकार उल्टा लटका कर सीधा कर देगी.
इधर, झरिया के भौरा में कांग्रेस के पक्ष में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन खूब गरजी. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णिमा नीरज सिंह को जिताने की अपील की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी उन्होंने कटाक्ष किया. बता दें कि झरिया सीट हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर जेठानी और देवरानी के बीच आमने-सामने चुनावी लड़ाई है. भाजपा की टिकट पर रागिनी सिंह चुनाव मैदान में हैं, तो कांग्रेस की ओर से सिटिंग विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह उम्मीदवार बनी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+