धनबाद(DHANBAD): बालू माफिया क्या कानून से उपर हैं.या उनके पास इतनी आर्थिक ताकत हो गई है की वह कानून से भी टकराने की हिम्मत जुटा लिए हैं. बराकर नदी के बजरा बालू घाट पर सोमवार की रात बालू माफियाओं ने जिला खनन विभाग व पुलिस की टीम को कुछ देर के लिए घेर लिया. पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. तब जाकर उन्हें मुक्ति मिली.
बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला
दरअसल पुलिस टीम सोमवार की रात लगभग 9 बजे छापामारी करने गई थी. वहां वाहनों में बालू लोड किया जा रहा था .बालू माफिया अपने आदमियों से बालू लोड करा रहे थे. इसी दौरान टीम ने छापेमारी कर दी और एक युवक को हिरासत में ले लिया. कुछ गाड़ियों को भी जब्त कर लिया .टीम जब कार्रवाई कर लौट रही थी तभी भीड़ ने खनन विभाग और पुलिस के अधिकारियों सहित जवानों को घेर लिया और युवक को हिरासत से छुड़ा लिए. बताया जाता है कि खनन माफियाओं के इशारे पर उनके आदमियों ने यह कार्रवाई की. जमकर पत्थरबाजी की गई. गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. खुद को संकट में देख पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए तीन चार राउंड फायरिंग की. बालू माफियाओं की इस कार्रवाई के बाद पुलिस रेस हो गई है. घटना के बाद पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. गांव के पुरुष सदस्य घर छोड़कर चले गए हैं.
बालू के अवैध धंधे के खिलाफ जिला और पुलिस प्रशासन सक्रिय
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 9 बजे तीन चार वाहनों पर सवार होकर जिला खनन विभाग और पुलिस की टीम नदी घाट पहुंची. टीम ने वहां एक जेसीबी और अवैध बालू लदे दो हाइवा को जब्त किया. वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. वाहन व युवक को निरसा थाना लाया जा रहा था, तभी बालू लोड करवा रहे माफिया और उनके हथियारबंद गुर्गे पुलिस गाड़ियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थर बाजी करते हुए बालू माफियाओं ने युवक को हिरासत से छुड़ा लिया. उग्र भीड़ गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगी. इसी दौरान खुद की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों ने तीन चार राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर लोग वहां से हटे और टीम निकल सकी. बालू के अवैध धंधे के खिलाफ जिला और पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ है .लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई बालू माफियाओं को पच नहीं रही है और इसी का नतीजा है कि सोमवार की रात पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला करवा दिया. हालांकि इस घटना को पुलिस और प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+