धनबाद(DHANBAD): अजेय रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से यही कहा जा सकता है कि विश्व कप भारत के हाथ होगा. इस आयोजन को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों में काफी उत्साह और उत्सुकता है. यह बात अलग है कि रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य भी दिया जाएगा. बावजूद लोगों की उत्सुकता चरम पर है. फाइनल मैच को फुल स्क्रीन पर दिखाने के लिए धनबाद के किंग्स ऑर्गेनिक ने इंतजाम किए है. मैच का सीधा प्रसारण किंग्स पेट्रोल पंप पहुंचकर बड़े स्क्रीन पर देखा जा सकता है. यह रविवार को दो बजे से शुरू होगा. इसको लेकर भी लोगों में उत्सुकता है. यह कार्यक्रम बरवाअड्डा स्थित किंग्स पेट्रोलियम में होगा.
फुल स्क्रीन पर मैच के साथ छूट भी
किंग्स ऑर्गेनिक के सीईओ सह कांग्रेस के वरीय नेता सह पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को सेलिब्रेट करने के लिए न केवल फुल स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा, बल्कि कल उनके पेट्रोल पंप किंग्स पेट्रोलियम में पेट्रोल के खरीदारों को सुबह 8 बजे से लेकर रात को मैच चलने तक प्रति लीटर दो रुपए की छूट भी दी जाएगी. रविवार को अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट होगा. देश ही नहीं, पूरी दुनिया की इस पर नजर टिकी हुई है. देखने के लिए देश और दुनिया के क्रिकेट प्रेमी टूट रहे हैं. अहमदाबाद और नजदीक के शहरों के होटल में कमरों की डिमांड आसमान छू रही है. जिन कमरों का रेट 10 ₹12000 था, उनकी दर लाखों में पहुंच गई है.
विदेश से भी क्रिकेट के फैंस पहुंच रहे अहमदाबाद
विदेश से भी क्रिकेट के फैंस पहुंच रहे हैं . दो पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी भी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे. खेल, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया के कई नामचीन हस्तियां भी वहां मौजूद होंगी. टीम इंडिया अपने वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्ठ फार्म में दिख रही है. टीम में नंबर वन से लेकर नंबर 7 तक मौजूद सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं और ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे हैं. तेज गेंदबाजी में शमी, बुमराह और सिराज की तिरकी शानदार गेंदबाजी कर रही है. स्पिन की बात की जाए तो कुलदीप और जडेजा भी पीछे नहीं है. मैच जीतने के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी अब तक की लय को बरकरार रखनी होगी. 2023 के विश्व कप मुकाबले में कई रिकॉर्ड बन रहे हैं तो कई टूट भी रहे हैं. मोहम्मद शमी सामने वाले टीम पर कहर बनकर टूट रहे हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+