Navratri 2025 : धनबाद में दुर्गा पूजा पर 32.61 करोड़ रुपये होंगे खर्च!शहर में बने है एक से बढ़ कर एक पंडाल


धनबाद(DHANBAD): मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. दुर्गा पूजा 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर विजयादशमी तक चलेगा. शहर में पंडालों का निर्माण तेजी से हो रहा है. साथ ही हर जगह आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है.
बता दें कि धनबाद जिले में कुल 383 दुर्गापूजा समितियां हैं, जहाँ दुर्गा पूजा किया जाता है. सभी पूजा पंडाल अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए है. शनिवार को लगभग सभी दुर्गा पूजा पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
यदि मुख्य-मुख्य पूजा पंडालों की लागत की बात करे तो एलसी रोड पूजा समिति का बजट 40 लाख रुपये है. स्टील गेट पूजा समिति इस वर्ष पूजा में करीब 30 लाख रुपये खर्च कर रही है. धनबाद के बरमसिया पूजा समिति 08 लाख तो तेतुलतल्ला पूजा समिति का इस वर्ष 18 लाख रुपये का बजट है. तो वहीं, मनईटांड़ 10 की लागत से शोले फ़िल्म का सेट तैयार करने में जुटा है.
बाघमारा स्थित जीएनएम कतरास पूजा समिति का बजट 45 लाख रुपये है. वहीं कतरास के ही रेलवे इंस्टीट्यूट का बजट 10 लाख रुपये है. श्रमिक नगरी भूली बी ब्लॉक पूजा समिति 22 लाख रुपये तो भूली सी ब्लॉक पूजा समिति 12.5 लाख रुपये खर्च कर रही है. वहीं निरसा राजा कोलियरी 50 लाख रुपये से इस वर्ष दुर्गाउत्सव मना रहा है. कुल मिलाकर इस वर्ष माँ दुर्गा के आगमन पर धनबाद की पूजा कमिटियां करीब 32.61 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
रिपोर्ट:नीरज कुमार
4+