धनबाद(DHANBAD): अखाड़ा दल के करतबों ने गुरुवार को सबका सबका मन मोह लिया. एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन हुआ. लड़कियां भी इस बार शस्त्र प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती दिखी. देखने वाले के मुंह से शाबाश, शाबाश की आवाज भी निकल रही थी. गुरुवार को रामनवमी थी. घरों, मंदिरों में पूजा-पाठ हुए, पूजा पाठ के बाद जिले के कई हिस्सों से अखाड़े निकलने शुरू हुए. अखाड़ों में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया गया. सभी दलों में किसी न किसी दल के नेता प्रमुख लोग शामिल थे. इलाका चाहे पुराना बाजार का हो, झरिया का हो, धनबाद का हो, सिंदरी का हो, सब जगह पर अखाड़ा दलों ने करतब दिखाए. दोपहर के पहले तो लोग पताका लगाने, पूजा -अर्चना में व्यस्त रहे लेकिन दोपहर बाद से अखाड़ों का निकलना और प्रदर्शन शुरू हो गया था.
दशरथ नंदन के जयकारे से पूरा कोयला क्षेत्र राममय हो गया था.
विभिन्न जगहों से निकाले गए जुलूस में दशरथ नंदन के जयकारे से पूरा कोयला क्षेत्र राममय हो गया था. सुबह से ही कोयलांचल के राम मंदिर, हनुमान मंदिर एवं दुर्गा मंदिरों में भक्तों की टोली पूजा- अर्चना को पहुंची.महावीरी पताका की पूजा -अर्चना कर उसे घर की छतों पर लगाया. भाखड़ा सिंदूर और चमेली का तेल मिलाकर बजरंगबली की मूर्ति पर लेप किया गया. नए वस्त्र पहनाकर उनका श्रृंगार किया गया. लड्डू का भोग लगाया गया, धनबाद शहर में लगभग दो दर्जन अखाड़ा दलों ने अपने करतब दिखाए. कुल मिलाकर कोयलांचल में रामनवमी हर्ष और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. कोरोना के कारण 2 साल तक लोगों को पाबंदियां झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस बार बगैर पाबंदी के रामनवमी का त्यौहार मना कर कोयलांचल गदगद हो गया.
धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
4+