झारखंड को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, जानिए क्या होगा रूट


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड और बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दोनों राज्यों के बीच का सफर अब और भी आसान हो जाएगा. जो सफर आप 10 से 12 घंटे में पूरा करते थे उसे अब आप महज 7 घंटे में तय कर पाएंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहें है क्योंकि जल्द ही भारतीय रेलवे की ओर से झारखंड को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. पहली हाई स्पीड ट्रेन रांची से पटना के बीच चलेगी. जबकि दूसरी हाई स्पीड ट्रेन हटिया से हावड़ा के बीच चलेगी.
यात्रा का समय
रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हजारीबाग के रास्ते जाएगी. यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा,हजारीबाग, टाटीसिलवे, और रांची रुकते हुए हटिया में रुकेगी. वहीं हटिया से पटना जाने के दौरान इन्ही स्टेशनों पर रुकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस को रांची से पटना की दूरी तय करने में करीब 7 घंटे का वक्त लगेगा. इससे सफर करने से यात्रियों का पांच घंटे समय बचेगा. बात अगर हम इस ट्रेन के टाइम टेबल की करें तो यह ट्रेन हटिया से दोपहर 2:30 बजे चलकर 21 :15 बजे पटना पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन से सफर करने से यात्रियों का पांच घंटे समय बचेगा. वंदे भारत ट्रेन पटना से 6:45 बजे खुलेगी और 13:45 बजे हटिया पहुंचेगी, जबकि हटिया से दोपहर 14 :30 बजे चलेगी और रात 21:15 पर पटना पहुंचेगी.
प्रधानमंत्री दिखा सकते हैं हरी झंडी
वंदे भारत की शुरुआत 25 अप्रैल को होगी. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. इस ट्रेन की शुरुआत से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है. वर्ष 2019 में देश में सबसे नई दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. अब तक 10 रूट पर इस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेन है. यह 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. जल्द ही रांची से दो शहरों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने से रांची, हजारीबाग, धनबाद और बोकारो समेत अन्य शहरों के रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनका सफर काफी आसान हो जाएगा.
4+