Dhanbad Voting Update: वोटिंग में निरसा की रफ़्तार तेज तो धनबाद अभी भी सुस्त


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दोपहर के एक बजे तक कुल 43.1 6% मतदान हुआ है. मतदान में निरसा सबसे आगे -आगे चल रहा है. निरसा में 49.15% मतदान हुआ है. जबकि सिंदरी में 48.92 प्रतिशत, धनबाद में 33.96%, झरिया में 36.95 प्रतिशत, टुंडी में 48.7 प्रतिशत और बाघमारा में 44. 28 प्रतिशत मतदान होने का आंकड़ा जिला प्रशासन से प्राप्त हुआ है. आज बुधवार को झारखंड में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. 38 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे है. इनमें कोयलांचल और संथाल की सीटें शामिल है.
दो सीट दक्षिणी छोटा नागपुर की भी शामिल है. इधर ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने झरिया विधानसभा अंतर्गत भौंरा ऑफिसर्स क्लब स्थित मतदान केन्द्र 96, 98 व 106 तथा राजकीयकृत उच्च विद्यालय ,भौंरा के बूथ नंबर 95, 103, 104, 100 का भ्रमण किया. इस दौरान राजकीयकृत उच्च विद्यालय भौंरा में अनावश्यक रूप से मजमा लगाने वालों को मतदान केंद्र से बाहर किया गया. साथ ही सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+