धनबाद:प्रतिभा और उत्साह का मंच बना UMEED 2026, 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा


धनबाद(DANBAD):धनबाद के CSM, आईआईटी (आइएसएम) अंतर्गत संचालित एनजीओ Fast Forward India द्वारा संस्थान परिसर में आयोजित UMEED 2026 कार्यक्रम का आयोजन किया गया.शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से वंचित एवं अल्प-सुविधा प्राप्त विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस फ्लैगशिप पहल में 80 से अधिक स्कूलों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन, साथियों से सीखने तथा सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने का मंच प्रदान किया.
कई गणमान्य लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार उपस्थित रहे.कार्यक्रम में निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सुनील कुमार गुप्ता तथा CSM प्रमुख प्रो. संजीव आनंद साहू भी उपस्थिति रही.अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए Fast Forward India और स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों को प्रेरणादायी बताया.
कई तरह के हुए प्रोग्राम
दिनभर चले इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियां व प्रतिस्पर्धाएं संस्थान के अलग-अलग स्थलों पर आयोजित की गई. नृत्यांगना का आयोजन पेनमैन ऑडिटोरियम में, ध्वनि कार्यक्रम मैनेजमेंट हॉल ऑडिटोरियम में, जबकि आइंस्टीन प्लेग्राउंड पेनमैन क्वाड्रैंगल में आयोजित हुआ. वहीं चित्रहार, रिजॉल्व्ड और मास्टरमाइंड कार्यक्रम एनएलएचसी में संपन्न हुआ.
UMEED 2026 ने विद्यार्थियों में आशा
इसके अलावा 'शाय और मात' प्रतियोगिता मैकेनिकल विभाग में आयोजित की गई. प्रतिभागी छात्रों ने सांस्कृतिक, बौद्धिक और रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.आयोजकों के अनुसार UMEED 2026 ने विद्यार्थियों में आशा, अवसर और आत्मविश्वास का संदेश दिया तथा संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान की
4+