धनबाद(DHANBAD): धनबाद में डॉक्टर के घर नौकरानी की मौत मामले की जांच तेज हो गई है. पुलिस अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है तो राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले पर नोटिस लिया है. शुक्रवार को आयोग की टीम धनबाद पहुंची एवं जांच -पड़ताल की. टीम झरिया के चौथाईकुल्ही स्थित नाबालिग के घर गई और मां सहित अन्य से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वहां बहुत ही कार्मिक दृश्य पैदा हो गया था. मां ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाया. टीम ने परिजनों के बयान लिए, इसके बाद सदस्य धनबाद के धैया स्थित डॉक्टर अभिजीत का भी बयान लिया. टीम का कहना है कि संभावनाओं पर तो वह कुछ नहीं कह सकती लेकिन उनकी कोशिश होगी कि इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. पुलिस अधिकारियों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी टीम अध्ययन करेगी.
5 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी का शव डॉक्टर के घर मिला था
बता दें कि 5 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी का शव धैया में रहने वाले डॉक्टर अभिजीत के घर मिला था. डॉक्टर के अनुसार उनके यहां काम करने वाली किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जबकि परिजनों ने आरोप लगाया था कि अनु कुमारी की हत्या गला दबाकर की गई है. डॉक्टर ने धनबाद के पूजा टॉकीज के पास एक एंबुलेंस में अनु कुमारी का शव सौंपा, आयोग की टीम अनु कुमारी की मां और डॉक्टर से पूछताछ की. यह टीम काजल यादव की अध्यक्षता में धनबाद पहुंची है. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्वतः मामले में संज्ञान लिया है. वैसे, अनु कुमारी की लाश का पोस्टमार्टम उपायुक्त के आदेश पर 7 डॉक्टरों की टीम ने किया है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. इस मामले में धनबाद थाने में डॉक्टर और उनके परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. देखना है आगे मौत कैसे हुई, किन परिस्थितियों में हुई ,इसका क्या खुलासा हो पाता है.
रिपोर्ट: संतोष, धनबाद
4+