धनबाद(DHANBAD): मंगलवार की सुबह धनबाद के मोहलबनी में एक परिवार बाल-बाल बच गया. दैत्याकार हाईवा तो कार को अपनी चपेट में लेने पर तूला ही हुआ था, लेकिन कार में सवार परिवार का भाग्य अच्छा था , वह बच गए. कार तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में 3 लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कार चालक की सूझबूझ से घटना टल गई अन्यथा कोयला लोड तेज गति से जा रहा हाईवा तो कार में सवार लोगों की जान लेने पर आमादा था. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को लेकर थाना गई.
धक्का मारने के बाद निकल भागा हाईवा चालक
हाईवा चालक कार को धक्का मारने के बाद निकल भागा. कार और हाईवा दोनों एक ही दिशा से जा रहे थे कि हाईवा ने कार को चपेट में ले लिया. हाईवा की गति काफी तेज थी. कोयलांचल की सड़कों पर कोयला लोड अथवा बालू रोड हाईवा बेतरतीब ढंग से चलते है. अगर छोटी गाड़ी वाले सावधानी नहीं बरते तो कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है. हाईवा की गति को लेकर भी काफी हाय तौबा मचा लेकिन हुआ कुछ नहीं. गति सीमित करने ,उन्हें ट्रैफिक नियम को पालन करने के लिए झरिया से लेकर अन्य जगहों पर भी आंदोलन हुए. लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ.
कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी में चलते हैं हाईवा
यह हाईवा अमूमन कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी में चलते हैं और जल्द से जल्द ट्रिप लगाने के चक्कर में बेहिसाब रफ्तार से गाड़ी हांकते है. ट्रांसपोर्ट कंपनियों में चल रहे वाहनों की जांच की कई बार बात उठी, लेकिन यह बात उत्साह में अधिक और विश्वास में कम साबित हुई. कभी कोई जांच नहीं हुई. सूत्र बताते हैं कि ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में जो हाईवा चलते हैं, उनमें अधिकांश के पेपर फेल होते है. कई ड्राइवरों के पास लाइसेंस नहीं होते, ड्राइवर कहीं सोया रहता है और सह चालक गाड़ी चलाते है. ऐसे में दुर्घटनाएं होती रहती है. क्षमता से अधिक कोयला लोड होने की भी शिकायत लोगों की रहती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+