Dhanbad: त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन के रहेंगे चाक -चौबंद इंतजाम, गैर लाइसेंसी अखाड़ा दल नहीं निकालेंगे जुलूस

धनबाद(DHHANBAD): रामनवमी के मौके पर कोई भी अखाड़ा दल बिना सुरक्षा जुलूस नहीं निकलेंगे, गैर लाइसेंसी अखाड़ा दल को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. रामनवमी के अवसर पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा, रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी. अधिक तेज आवाज में और किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाले गाने लाउडस्पीकर पर नहीं बजाने होंगे. शांति -व्यवस्था के साथ पर्व त्योहार संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह निर्देश उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को न्यू टाउन हॉल में ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिया.
निर्धारित रुट पर ही निकले जाए अखाडा जुलूस
उपायुक्त ने कहा कि सभी अखाड़ा दल संध्या 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से जुलूस निकालेंगे. अखाड़ा दल के अध्यक्ष और सचिव अखाड़ा पर नियंत्रण रखेंगे, अप्रिय घटना घटने पर संबंधित अखाड़ा दल के अध्यक्ष और सचिव जिम्मेदार होंगे.
उन्होंने कहा सभी अखाड़ा दल अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं की तैनाती करेंगे. कार्यकर्ता जुलूस शुरू होने से अंत तक पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे. वहीं अखाड़ा दल किसी प्रकार के धारदार हथियार या वैसे शस्त्रों से करतब नहीं करेंगे, जिससे किसी के चोटिल या घायल होने की आशंका हो.
पूरे ज़िले में शराब बंदी पर रहेगी रोक
उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान पूरे जिले में शराब बिक्री पर रोक रहेगी. अवैध शराब के कारोबारी और शराब की जमाखोरी करने वालों पर जिला प्रशासन सख्त कारवाई करेगा. बैठक के दौरान पानी, बिजली, सड़क, साफ सफाई इत्यादि को लेकर उपायुक्त ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया है. इस अवसर पर सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि सभी को भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मानना है. उन्होंने उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया. सिटी एसपी ने कहा कि रामनवमी से पहले धनसार एवं जामाडोबा टी.ओ.पी. शुरू कर दिया जाएगा. चिरकुंडा में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जाएगा, ईद की नमाज के समय भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. उन्होंने रामनवमी के दौरान जुलूस का रूट बदलने से पूर्व वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया.
सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष चौकसी
साथ ही सभी को समाज की एकता और सौहार्द बनाए रखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध किया. बैठक में प्रदीप नारनोली, भोला राम, राम गोपाल भुवानिया, कुल्लू चौधरी, निसार आलम, मो अफजल खान, मेराज खान, लक्ष्मण तिवारी, बैजनाथ यादव, भगत सिंह, अक्षयवर प्रसाद, एजाज अहमद, तारा पदो धीवर, कयुम खान, राजेश्वर सिंह यादव, विष्णु त्रिपाठी, अजय नारायण लाल, वीरेंद्र रजक, डब्लू बाउरी, पिंटू कुमार तिवारी, विजय शर्मा, एजाज अहमद सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे. इसमें अखाड़ा दल को खतरनाक खेल दिखाने से रोकने, चैत्र नवरात्र के दौरान शुद्ध पानी उपलब्ध कराने, पुटकी में हाई मास्ट लाइट ठीक कराने, बाघमारा में जुलूस मार्ग की मरम्मती कराने, झरिया में बिजली, पानी, साफ सफाई एव अतिक्रमण दूर कराने, चिरकुंडा में महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने सहित अन्य सुझाव भी आये.
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, नारायण राम, डीएसपी नौशाद आलम, शंकर कामती, धीरेन्द्र नारायण बंका, सुमित कुमार के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+