धनबाद(DHANBAD): धनसार के विश्वकर्मा परियोजना में शनिवार को तड़के बीसीसीएल के होलपैक ऑपरेटर घनश्याम भुइया की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. यह मौत ओबी के समीप हुई. शरीर का आधा हिस्सा बुरी तरह कुचला हुआ था. सुबह जब स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ शव को देखा तो इसकी सूचना विश्वकर्मा परियोजना के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी सहित मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
घनश्याम भुइया की लाश से दूर होलपैक स्टार्ट हालत में खड़ा था
मामला संदेह इसलिए भी पैदा कर रहा है कि जिस जगह पर घनश्याम भुइया की लाश पड़ी हुई थी, उस जगह से दूसरी जगह पर होलपैक स्टार्ट हालत में खड़ा था. लोगों का कहना है कि घनश्याम भुइया के साथ और लोग थे, जो वाहन की चपेट में उसे आने के बाद भाग निकले. मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मुआवजे और नियोजन की मांग कर रहे हैं. घटना कैसे घटी, घनश्याम भुइया की मौत कैसे हुई और दूसरी जगह पर स्टार्ट हालत में वाहन कैसे खड़ा था. इन सब कारणों को लेकर जितनी मुंह, उतनी तरह की बातें हवा में तैर रही है. पूरी जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+