धनबाद(DHANBAD): आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों के लंबित कार्यो का निपटारा हो रहा है. ऐसे लोग खुश है. तोपचांची प्रखंड के ब्राह्मण्डीहा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के दौरान पंचायत की रधिया देवी व नुरुल होदा को आवेदन करने के बाद शिविर स्थल पर सर्वजन पेंशन का लाभ मिला. सर्वजन पेंशन की स्वीकृति मिलने के बाद दोनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. शिविर में पहुंचे तोपचांची प्रखंड के ब्राह्मण्डीहा पंचायत निवासी नुरुल होदा ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से वह पेंशन को लेकर कई दफ्तरों के चक्कर काटे, फिर भी पेंशन की स्वीकृति नहीं मिल पाई. उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार रथ के माध्यम से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने अपने पंचायत में लगे शिविर में पहुंचकर वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन दिया.
एक घंटे में मिली पेंशन की स्वीकृति
आवेदन देने के 1 घंटे के अंदर ही उन्हें पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई एवं जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा उन्हें पेंशन स्वीकृति की कॉपी प्रदान की गई. शिविर में पहुंचे तोपचांची प्रखंड के ब्राह्मण्डीहा पंचायत निवासी रधिया देवी ने बताया कि 60 वर्ष पूरे होने के बाद वह लगातार वृद्धा पेंशन बनाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही थी, परंतु पेंशन का लाभ उन्हें अब तक नहीं मिल पाया था. कैंप में उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी गई. उन्होंने कहा कि इस पेंशन की राशि से जीवनयापन में काफी सहायता मिलेगी.
साइकिल खरीदने के लिए मिला चेक
तोपचांची प्रखंड के ब्राह्मण्डीहा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण्डीहा पंचायत के निवासी ओमप्रकाश महतो के पुत्र प्रिंस कुमार को को ऑन द स्पॉट आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र मिला. गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत की पुष्पा हेम्ब्रम पिता मोहन हेम्ब्रम और प्रिया कुमारी, पिता सुरन हेम्ब्रम को आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए का चेक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी और सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार द्वारा प्रदान किया गया. चेक मिलने के बाद दोनों छात्राओं ने बताया कि वे बागसुमा के श्री एनएन हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है. स्कूल से घर की दूरी 6 किलोमीटर से अधिक है. पैदल स्कूल जाने में लगभग 90 मिनट लग जाते हैं और इसके कारण कभी-कभी क्लास भी छूट जाती है. अब इस राशि से वे अपने लिए साइकिल खरीदेगी और 90 मिनट की दूरी को 20 मिनट में तय करेगी. जल्दी स्कूल पहुंच कर अन्य एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकेंगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+