धनबाद(DHANBAD): बेटे के कथित हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया,तो पुलिस को समय देकर मां ने आत्महत्या कर ली.धनबाद के गोविंदपुर में शुक्रवार को यही हुआ है.ग्रामीणों के आरोप को अगर सच माना जाए तो एक मां ने शुक्रवार को सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, कि पुलिस शिथिल बनी हुई थी. मां ने इलाके के डीएसपी को कह चुकी थी, कि चार दिनों में अगर उसके बेटे के कथित हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह आत्महत्या कर लेगी. उसने शुक्रवार को यही किया. ग्रामीणों के अनुसार मृतक बीना देवी के बेटे अमर कुमार गोस्वामी का शव डेढ़ महीना पहले बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में बरामद हुआ था. पहले तो पुलिस इसे यूडी केस दर्ज किया.
लेकिन ग्रामीणों की जांच में पता चला कि यह हत्या है. तब फिर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली लेकिन उनकी गिरफ्तारी के प्रति उदासीन बनी रही. इधर, महिला लगातार थाना दौड़ती रही. ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पहले उसने इलाके के डीएसपी से साफ कहा था कि अगर चार दिनों के अंदर उसके बेटे के कथित हत्यारो की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह आत्महत्या कर लेगी. शुक्रवार को सुबह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंग डीह गांव में उसने आत्महत्या कर ली. उसके बाद तो पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया. गांव वाले महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दे रहे थे.
गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और समझाने बुझाने का प्रयास करती रही. लोगों का कहना है कि डीएसपी साहब घटनास्थल पर आए और बताएं कि हत्यारो की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. उसके बाद ही लाश को उठने दिया जाएगा. बरवाअड्डा पुलिस की वजह से पूरा पुलिस महकमा सकते में पड़ गया है. यह भी जानकारी मिली है कि इलाके के मुखिया ने एसएसपी से बात की. उसके बाद पुलिस जाकर सक्रिय हुई है. लेकिन बेटे की कथित हत्या और उसके बाद मां द्वारा आत्महत्या किए जाने से पुलिस के क्रियाकलापों पर सवाल उठाना बहुत ही स्वाभाविक है. देखना होगा कि मामला जितना गंभीर है, उतनी गंभीरता से इसकी आगे जांच होती है अथवा इसकी लीपापोती कर दी जाती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+